ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिको को 14 दिन तक रहना होगा क्वारेंटाइन सेंटर मे
बेमेतरा 15 मई : यदि आपके आस-पास घर-पड़ोस मे देश के दुसरे राज्यों या अन्य जिलों से कोई भी व्यक्ति बेमेतरा जिले मे आया हो तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को देवें। कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने जिले मे बड़ी संख्या मे बाहर आ रहे प्रवासी श्रमिकों और लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह अपील जिला वसियों से की है। बेमेतरा जिले मे बाहर कहीं से भी आने वाले श्रमिक या अन्य किसी भी कारण से आने वाले लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को देना अनिवार्य किया गया है। रेल, बस, पैदल या अन्य साधन से बाहर से आने वाले सभी लोगांे को 14 दिनों तक प्रशासन द्वारा बनायें गयें क्वारंेटाइन सेंटरों मे रखा जायेगा। ऐसे लोगों की जानकारी छुपाने और उनसे कोरोना संक्रमण होने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की सकेगी।

कलेक्टर ने बताया कि जिले मे कोरोना संक्रमण को रोकने और स्वास्थ को ध्यान मे रखकर उनकी बेहतरी के लिए यह व्यवस्था की गई है।  उन्होने बताया कि इस व्यवस्था से बाहर से आये लोगों का सीधे घर न जाकर 14 दिन अलग क्वारेंटाइद सेंटर मे रहने से उनके परिजनों के साथ-साथ आस-पास के लोगों मे भी कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा।
 
श्री तायल ने बताया कि बड़ी संख्या मे प्रवासी श्रमिको अैर अन्य किसी कारणें से बाहर गये लोगों के बेमेतरा जिले मे वापस लौटकर सीधें अपने-अपने घर पहुँच जाने से ग्रामीण और शहरी इलाकों मे कोराना संक्रमण के फैलाव की आशंका है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि कोरोन को जिले मे फलने से रोकने के लिए बाहर से आये किसी भी व्यक्ति की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को देवें। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, स्कूलों एवं सामुदायिक भवनों को क्वारेंटादन सेटर बनाया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook