ब्रेकिंग न्यूज़

 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन आदेश के साथ दी गई भावभीनी विदाई

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

कोरिया : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सेवा अवधि पूर्ण कर लेने वाले कर्मचारियों को पेंशन आदेश एवं शाल श्रीफल देकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है।
 
जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि ’’धन्यवाद पोर्टल’’ के माध्यम से समस्त पेंशनरों को उनके पेंशन प्रकरण की वर्तमान स्थिति से निरंतर अवगत कराया जा रहा है साथ ही उक्त पोर्टल के माध्यम से कलेक्टर के निर्देशानुसार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा एवं निगरानी की जा रही है। जिसके तारतम्य में आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोनहत के अंतर्गत पदस्थ श्री मनराज सिंह, श्री दुर्गा शरण पुरी, श्री सुरेद्रमणी दुबे एवं कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के श्री सुमेर सिंह शामिल थे। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook