ब्रेकिंग न्यूज़

 सुशासन दिवस पर कर्त्तव्यनिष्ठ का लिया गया शपथ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 ’शपथ के साथ जीवन में अमल करें-विधायक राजवाड़े’

कोरिया : आज जिले के गांव, कस्बे व शहर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जन्मदिन के अवसर पर बनाये गए अटल चौक में ग्रामीणों द्वारा अटल जी की तस्वीर में पुष्पांजलि दी गई। साथ ही बड़ी सँख्या में आज शासकीय-अशासकीय परिसरों को साफ-सफाई किया गया व कचरा साफ किया गया।
 
विदित हो पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन था, जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। बैकुंठपुर के लोकप्रिय विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े की उपस्थित में जनसमूह को सुशासन शपथ दिलाया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook