वीरों की पहचान अनुशासन, शालीनता,विनम्रता-डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तेरी मिट्टी में मिल जावां..गीत गाकर बच्चों ने बलिदानियों को किया याद
वीर बाल दिवस पर 30 बच्चों को मिला पुरस्कार
कोरिया : जोर से चिल्लाना, तेज आवाज में बात करना, गुस्सा से आंख लाल करना यह वीरों की पहचान नहीं है बल्कि वीर तो अनुशासित होते हैं, शालीनता से ओतप्रोत होते हैं, वे बेहद विनम्र होते हैं। यह बात आज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी व प्रभारी कलेक्टर डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बच्चों से साझा की। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि हर इंसान वीर होते हैं, उन्हें अवसर की दरकार होते हैं और जो अवसर पर में आपने आपको साबित करें वहीं वीर कहलाते हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा लम्बे, चौड़े कद वाले व्यक्ति ही वीर नहीं होते बल्कि एक मासूम भी वीर होते हैं, क्योंकि वे अपने सूझबूझ से किसी की जिन्दगी बचा देते हैं, वे कोई शारीरिक ताकतवार नहीं होते लेकिन उनके वीरता दिलों में वास करते हैं।
Leave A Comment