ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : जिले में तेन्दूपत्ता का संग्रहण कार्य प्रारंभ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया जा रहा है संग्रहण
बलरामपुर 19 मई : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का एक बड़ा हिस्सा पहाड़ों व घने वन क्षेत्रों से घिरा हुआ है तथा यहां प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में संग्राहकों द्वारा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जाता है। इस वर्ष भी वनांचल क्षेत्रों के ग्रमीणों द्वारा हरा सोना के नाम से प्रसिद्ध तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा रहा है। तेन्दूपत्ता वनांचलों में निवासरत लोगों के आजीविका का महत्वपूर्ण अंग है। गर्मियों के मौसम में कृषि कार्य के अतिरिक्त तेन्दूपत्ता संग्रहण से इनको अच्छी आय प्राप्त होती है। शासन द्वारा इनके हितों को ध्यान में रखते हुए प्रति मानक बोरा 04 हजार रूपये निर्धारित किया गया है।

जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्यक्रम के तहत् व्यापक स्तर पर संग्रहण कार्य किया जा रहा है। जिला यूनियन बलरामपुर के अन्तर्गत तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2020 में 44 समिति के 64 लाटों में कुल 01 लाख 65 हजार 07 सौ मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में तेन्दूपत्ता के लिए 04 हजार रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित है, जिससे संग्राहकों को अच्छी आय प्राप्त होगी। कोरोना वायरस से बचाव हेतु तेन्दूपत्ता संग्रहण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गये हैं तथा तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मास्क या कपड़े के माध्यम से नाक व मुंह को ढंकने को कहा गया है। फड़ अभिरक्षक एवं फड़ मुंशियों को संग्रहण केन्द्रों में हाथ धोने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही समय-समय पर संग्राहकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook