बेमेतरा जिले मे लेब टेक्निषियन के 08 पदों पर अस्थाई भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा 19 मई : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बेमेतरा जिला मे कोविड-19 महामारी सेे संक्रमितों के जांच हेतु लेब टेक्निशियन के 08 पदों पर अस्थाई भर्ती आगामी 03 माह हेतु किये जाने विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता की स्व-प्रमाणित छायाप्रति -आवेदन प्रारुप, 10वीं एवं 12वीं अंक सूची, डीएमएलटी/बीएमएलटी/डिप्लोमा, छ.ग. काउंसिल मे पंजीयन, छ.ग. निवासी प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र का केवल एक ही बार एक पी.ड.एफ. फाईल बनाकर कार्यालय के ई-मेल आईडी [email protected] पर दिनांक 25 मई 2020 सायं 5 बजे तक मेल कर सकते है।
केवल ई-मेल द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को ही स्वीकार किया जायेगा, अन्य माध्यम (स्पीड पोष्ट, साधारण डाक या स्वयं उपस्थित होकर) य निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त आवेदन को स्वीकार नही किया जावेगा। नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्तें आवेदन के प्रारुप का विस्तृत जानकरी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in मे देखी जा सकती है।
Leave A Comment