बेमेतरा : नगर पंचायत मारो पहुँचकर कलेक्टर ने किया क्वारेंटाइन सेन्टर का मुआयना, अप्रारंभ कार्यो को जल्द प्रारंभ करनें के दिए निर्देश
बेमेतरा 19 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को नगरपचायत मुख्यालय-मारो का दौरा कर विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को स्वीकृत अप्रारंभ कार्याे को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इनमे मुक्तिधाम एवं हाट बाजार सहित जितने भी कार्य स्वीकृत हुए है उसे शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। जिलाधीश ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत बनाये जा रहे आवास निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा । इसके अलावा मारो के जमीन संबंधि विवादों को भी तहसीलदार नवागढ़ एवं नायब तहसीलदार नांदघाट को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल मे बनाये गयें क्वारेंटइन सेन्टर का मुआयना किया। उन्होने क्वारेंटाइन सेंटर मे सभी आवश्यक जरुरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री डीआर डाहिरे, तहसीलदार कुमारी रेणुका रात्रे, नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, नगर पंचायत के पार्षदगण सीएमओ एवं उपअभियंता उपस्थित थे।


Leave A Comment