ब्रेकिंग न्यूज़

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिवपुर-चरचा, बैकुण्ठपुर में 14-15 फरवरी को शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : कोरिया 13 फरवरी, 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत शिवपुर-चरचा नगर पालिका परिषद में 14 फरवरी को श्रमवीर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तथा बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद के तहत 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से शासकीय रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल तथा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक मानस भवन, बैकुण्ठपुर में शिविर का आयोजन किया गया है।
 
योजनाओं से संबंधित जानकारियां संबंधित अधिकारी-कर्मचारी द्वारा दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) स्वच्छ भारत मिशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, केसीसी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि शासन की विभिन्न योजनाओं के आवेदन भी प्राप्त की जाएगी। पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभ भी दिया जाएगा।
 
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में पहुंच कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें और लाभ प्राप्त करें। श्री लंगेह ने कहा है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को हम सब मिलकर गांव-गांव तथा घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी है ताकि हर जरूरतमंद, पात्र हितग्राहियों को इनका लाभ मिल सके। शिविर में बड़ी संख्या में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाए जाएंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook