बेमेतरा : राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बेमेतरा जिले के 1 लाख 10 हजार 935 किसानों को मिलेगा फायदा
बेमेतरा 21 मई : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की गई। नई दिल्ली से श्रीमती सोनिया गांधी अध्यक्ष और राहूल गांधी ने विडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंग कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और मंत्रीमण्डल के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री (निवास) कार्यालय रायपुर से दोपहर को योजना की शुरूआत कर गई।
योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5700 करोड़ रूपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए किसानों के खातों में आॅनलाईन जमा की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलांे के धान, गन्ना और मक्का उत्पादक किसानों से सीधे बात-चीत कर उनका हालचाल जाना। योजना के तहत बेमेतरा जिले के धान उत्पादक किसान 110935 किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में डाली जायेगी। योजना का शुभारंभ होते ही धान उत्पादक किसानों को प्रथम किस्त में 94.60 लाख रूपये डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में पहुंच गयी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले में इस योजना का बेहतर और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं मे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।


योजना के शुभारंभ अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया मे विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार सही मायने मे गरीबों एवं किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। प्रदेश सरकार ने जो कहा, सो किया। छत्तीसगढ़ की पहचान, सुखी और समृद्ध किसान है। भारत गांवों मे बसता है, किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी है। विधायक नवागढ़ श्री बन्जारे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजीव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर किसानों के हित मे एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतर की राशि चार किश्तों मे किसानों के खाते मे जमा की जायेगी। किसान नेता श्री बंशीलाल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की चिन्ता करते हुए इस योजना की शुरुआत की है। इससे प्रदेश के लाखो किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
योजना के शुभारंभ अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बन्जारे, जिला पचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, नगरपालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत पदमी के पूर्व सरपंच श्री बंशीलाल पटेल, टी आर जनार्दन, जावेद खान (छिरहा), उपस्थित थे।
Leave A Comment