ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आयोजित

बेमेतरा 21 मई : जिला पंचायत कार्यालय बेमेतरा के सभा कक्ष में आज गुरुवार को दोपहर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी, एवं अध्यक्ष शिक्षा स्थायी समिति बेमेतरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुआ। अध्यक्ष द्वारा निम्न पद से उच्च पद के एरियर्स भुगतान के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें विकासखण्ड बेरला 39, वि.ख.साजा 15, वि.ख. नवागढ़ 06 एवं वि.ख.बेमेतरा 23 शिक्षकों का एरियर्स भुगतान के संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। श्रीमती पुष्पा साहू सभापति, जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिले में अध्यापन व्यवस्था सत्र् समाप्त होने के कारण तत्काल मूल संस्था के लिए वापस करने की बात रखी। श्री अंजू बघेल, जिला पंचायत सदस्य, वि.ख. नवागढ़ मुर्रा स्कूल के अहाता निर्माण एवं दो अतिरिक्त कमरा एवं चक्रवाय स्कूल के दो स्कूल मैदान के समतलीकरण का भौतिक भी सत्यापन एवं जांच करने की बात कही गई। श्री गोवेन्द्र गुडडा, सदस्य, शिक्षा स्थायी समिति जिला पंचायत द्वारा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधार हेतु बात रखी गई। डीईओ श्री सीएस ध्रुव ने बैठक के अंत मे सभी का आभार जताया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook