ब्रेकिंग न्यूज़

 मुख्यमंत्री ने टेमरी सड़क हादसे में 02 मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए सहायता की घोषणा की
बेमेतरा 22 मई : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के नांदघाट थाना के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम टेमरी मे गुरुवार 21 मई 2020 को सवेरे लगभग 8 बजे एक यात्री बस एवं ट्रेलर की आमने सामने टक्कर से बस मे सवार एक श्रमिक एवं बस के वाहन चालक की मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सड़क हाद्से पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना मे 2 मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रु. की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।  

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नवागढ़ ने बताया कि उक्त बस राजनांदगांव (बागनदी चेक पोस्ट) से बिलासपुर प्रवासी मजदूरों को छोड़ने जा रही थी। प्रवासी मजदूरों से भरी बस (52 सीटर) है जिसका बस नं. (CG 08 M 0565) एवं ट्रेलर का नं. (CG 10 R 1584) है, जो आपस मे टकरा गई। बस मे प्रवासी मजदूरों की संख्या लगभग 42 थी, जिसमे मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, झारखण्ड एवं बिहार के मजदूर जा रहे थे। घटना स्थल पर बस ड्राइवर गुहाराम सोनवानी वार्ड नं.-13 सतनामी पारा राजनांदगांव (छ.ग.) एवं प्रवासी मजदूर देवनाथ पिता मनमोहन सिंह निवासी ग्राम गोलाघाट जिला कठीयार बिहार, की मृत्यु हो गई। ट्रेलर ड्राइवर पालदास पिता भगेला निवासी रतनपुर जिला बिलासपुर जो बिलासपुर से रायपुर की ओर कोयला से भरा ट्रेलर ले के जा रहा था।

ट्रेलर ड्राइवर गौर कुमार/रमेश मण्डल, के अलावा अन्य 04 श्रमिकों मे प्रकाश मण्डल/मेघराज, विनोद मेहता/नाथू मेहता, पालदास/भगेला एवं किसन यादव/कुलेश्वर को  प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगांव जिला मुंगेली मे उपचार किया गया। तत्पश्चात उन्हे अन्य बस द्वारा बिलासपुर सिम्स हाॅस्पीटल भेजा गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook