ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : सुपोषण अभियान से कुष कुमार सहित 2 जुड़वा बहनों की सेहत मे हुआ सुधार
बेमेतरा 22 मई : एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डसरा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सेमरिया क्रमांक 02 में कुश कुमार गोस्वामी पिता श्री कृष्ण माता चन्द्रकला का जन्म दिन 11 मार्च 2018 को हुआ । जन्म के समय से बालक कुश मध्यम कुपोषित श्रेणी में था आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एवं मितानीन के द्वारा बालक कुश के घर में लगातार गृह भ्रमण किया गया। माह सितम्बर 2018 में बालक कुश की तबियत खराब हो जाने के कारण वह गंभीर कुपोषित श्रेणी में चला गया, जिसके कारण उसके वजन में लगातार कमी आती गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी साहू के द्वारा एवं सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती रुची ठाकुर द्वारा लगातार बच्चे के माता पिता से संपर्क कर दलिया, पौष्टिक खिचड़ी बनाकर खिलाने हेतु समझाया गया। इसके अलावा बाल संदर्भ शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कराकर दवाई उपलब्ध कराई गई जिससे बच्चे के वजन की श्रेणी में सुधार आता गया। 

सुपोषण अभियान के अंतर्गत बच्चंे को गांव के पंच के द्वारा बच्चे को गोद लिया गया जिससे बच्चे को फुटा चना, गुड़ और मुर्रा पीसकर खिलाने हेतु उसकी मां को दिया गया साथ ही बालक को आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा वितरण किये जाने वाले रेडी टू ईट को प्रतिदिन खिलाया गया जिसके तहत बच्चे का वजन माह अगस्त 2019 में 7.50 कि.ग्रा. गंभीर कुपोषण की श्रेणी में था, जिसे लगातार देखरेख व पौष्टिक आहार खिलाने के बाद माह फरवरी 2020 में 9.90 किग्रा. सामान्य श्रेणी में है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सजगता व देखभाल से बालक कुश अब पूर्णतः स्वस्थ है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook