ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर, जिला कार्यालय में 2 मिनट का मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

सूरजपुर, 25 मई : राज्य शासन ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की हैं।


इसी तारतम्य में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी, वन  मंडलाधिकारी श्री जे.आर.भगत, जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनि देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी, की उपस्थिति में झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो में नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के आत्मा के शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा सभी अधिकारियों को छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाने के लिए शपथ दिलाई गई कि हम सभी छत्तीसगढ़ वासी यह शपथ लेते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में किसी प्रकार की नक्सली हिंसा नहीं होने देंगे, किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधियों में किसी को भाग नहीं लेने देंगे। यह शंाति का टापू बनाने हेतु शपथ लेकर दृढ़ संकल्प लिये। इस दौरान जिले के सभी जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook