साप्ताहिक राजस्व समीक्षा बैठक में राजस्व-वन संयुक्त सर्वे, आर्द्रभूमि (वेटलैंड) सीमांकन व राजस्व संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा -डिजिटल क्राप सर्वे के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज साप्ताहिक राजस्व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें कलेक्टर ने राजस्व वन संयुक्त सर्वे, आर्द्रभूमि (वेटलैंड), सीमांकन व राजस्व संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक चर्चा की। इसके साथ ही बैठक में डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत दिये गये प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली गई व डिजिटल क्राप सर्वे के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने गिरदावरी में सभी फसलों की सही प्रविष्टि अंकित करने की बात कहीं। इसके साथ ही सर्वेक्षण कार्य के नियमित मॉनिटरिंग के साथ-साथ औचक निरीक्षण के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ श्री पंकच कमल, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment