सीईओ श्री आलोक ने सभी जनपदों के बीईओ, बीआरसीसी, नोडल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री एस. आलोक की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने समस्त बीईओ, बीआरसीसी, नोडल अधिकारी को समय सीमा के भीतर ग्राम प्रभारियों द्वारा सर्वे, वीटी चिन्हित कर कार्य पूर्ण एवं उल्लास ऐप में ऑनलाइन पंजीयन करने तथा स्कूल यूजर/सर्वेयर यूजर चयन का कार्य 30 जून 2024 तक पूर्ण करने निर्देशित किए।
उन्होंने विकासखंड को दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए सर्वे को पूर्ण करने कहा। ‘‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम‘‘ के घटक मुलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता एवं अन्य महत्वपूर्ण घटक जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा (समानता), सतत शिक्षा, के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, बुनियादी कानूनी साक्षरता, स्वास्थ्य व स्वच्छता साक्षरता, जैसे क्षेत्रां में कार्य के लिए उल्लास एप के माध्यम से ग्राम स्तर पर सर्वे कार्य के लिए निर्देश दिए।
बैठक में श्री एम. जी. सतीश नायर, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव महासमुंद, श्रीमती मीना पाणिग्रही प्राचार्य डाइट महासमुंद, श्री रेखराज शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी महासमुंद, ने बैठक को संबोधित किया, उक्त बैठक में डॉ मालती तिवारी, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री डी.एन. जांगड़े, प्रभारी डी.एम.सी. समग्र शिक्षा, श्री ब्रिजेश, प्रभारी युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, महासमुन्द विकासखण्ड के बीईओ, श्री लीलाधर सिन्हा एबीईओ, श्री गजेन्द्र ध्रुव बीआरसीसी, श्री ईश्वर चन्द्राकर नोडल अधिकारी तथा बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली विकासखण्ड बीईओ, बीआरसीसी एवं नोडल अधिकारी अपने जनपद पंचायत के वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुडे़।
Leave A Comment