ब्रेकिंग न्यूज़

योग दिवस की तैयारियां को लेकर बैठक हुई संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल होंगे मुख्य अतिथि
 
महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां आज से प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री रवि साहू ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारी को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर श्री साहू ने बताया कि पूर्व की भांति ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल (हाई स्कूल मैदान) में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमे जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू होंगे। वहीं कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी श्रीधर पंडा तहसीलदार महासमुंद को नियुक्त किया गया है। अन्य विभागों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर कलेक्टर ने बारिश के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ मंच बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं बारिश होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। 

मौके पर पेयजल, मेडिकल, जनरेटर, विघुत, पार्किंग, गद्दा, टाट पट्टी जैसे व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय कर दी है। जिसमें मुख्य रूप से मंच एवं साउंड सिस्टम लोक निर्माण विभाग, पेयजल एवं साफ सफाई नगर पालिका, स्वल्पाहार खाद्य विभाग, पानी पीएचई, योग प्रशिक्षण आयुष, शिक्षा, एवं समाज कल्याण विभाग समन्वय कर एवं मंच संचालन शिक्षा विभाग शामिल है। गौरतलब है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसमे कर्मचारी-अधिकारियों को सुबह 6.30 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बैठक में एसडीएम श्री उमेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, पीएचई, जनपद सीईओ, सीएमओ, सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook