जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदास बघेल होंगे मुख्य अतिथि
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
21 जून को जिला स्तरीय योग अभ्यास हाईस्कूल मैदान में
महासमुन्द : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योग अभ्यास का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय (हाईस्कूल मैदान) महासमुन्द में सुबह 7 से 8 बजे तक किया गया है। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदास बघेल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री सम्पत अग्रवाल, विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर २ामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों सहित आमजनों से योगाभ्यास में शामिल होने अपील किया गया है।
Leave A Comment