ब्रेकिंग न्यूज़

जिला मुख्यालय में भव्य और सर्वसुविधायुक्त जिला ग्रंथालय ले रहा आकार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का सपना होगा साकार
 
महासमुन्द : महासमुंद के हृदय स्थल में भव्य और सुसज्जित जिला ग्रंथालय आकार ले रहा है। जिले के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही साहित्य और पुस्तक प्रेमी नागरिकों को भी यह सुविधा अपने नगर में ही मिलेगी। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के पहल पर जिला ग्रंथालय का निर्माण किया जा रहा है। यह जल्दी ही बनकर तैयार होगा। विदित है कि आज की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करती है। इसके बावजूद पुस्तकालय का महत्व कम नहीं हुआ है। लाइब्रेरी को रूचिकर और आकर्षक बनाने के लिए उसका स्वरूप बदला जा रहा है। नगर के कचहरी और २ानि मंदिर के पास 3328.20 वर्ग मीटर क्षेत्र में 6.66 करोड़ की लागत से जिला ग्रंथालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 500 से अधिक लोगों के लिए अध्ययन की व्यवस्था होगी। 

ज्ञात है कि पिछले वर्ष 2023 से नवकिरण अकादमी में नवकिरण लाइब्रेरी की २ारूआत की गई है। जहां ई-लाइब्रेरी, वाई-फाई सहित ए.सी. जैसी सुविधा के साथ ही 8000 से अधिक की संख्या में पुस्तकें उपलब्ध है। लाइब्रेरी सप्ताह के सभी दिन संचालित हो रही है। इस सत्र में 281 प्रशिक्षु लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे हैं। अब तक लाइब्रेरी से कुल 443 प्रशिक्षु लाभान्वित हुए है। युवाओं की रूचि को देखते हुए जिला ग्रंथालय का सपना भी जल्द ही पूरा होगा।

जिला ग्रंथालय के बनने से प्रशिक्षुओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का मूल्य अधिक होने के कारण पुस्तक क्रय करने में होने वाली समस्या से निजात मिलेगी। उन्हें एक ही परिसर में कई विद्वान और नामचीन लेखकों का साहित्य और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें ऑनलाईन पढ़ने की सुविधा मिल पाएगी। नवकिरण अकादमी में अध्ययन कर रहे मोहन साहू ने बताया कि जिला ग्रंथालय खुलने से हमें एक ही छत के नीचे सभी लेखकों और जरूरत की विषय वस्तु की जानकारी आसानी से मिल पाएगी। निश्चित रूप से इससे हमें काफी मदद मिलेगी। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook