26 से 28 जून तक अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन में जिले के समस्त विकासखण्डों में 26 जून से 28 जून 2024 तक अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड के लिए स्थान तिथि एवं समय का निर्धारण किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महासमुंद विकासखण्ड में 26 जून को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सेजेस (स्वामी आत्मानंद) हिन्दी माध्यम विद्यालय महासमुंद में पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह 27 जून को सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत सेजेस सरायपाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं बसना विकासखण्ड अंतर्गत सेजेस बसना में दोपहर 2 बजे से २ाम 5 बजे तक आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 28 जून को पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत सेजेस सांकरा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत सेजेस बागबाहरा में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
Leave A Comment