ब्रेकिंग न्यूज़

एक पेड़ मां के नाम पर स्काउट्स गाइड्स द्वारा किया गया पौध रोपण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
350 पौधों का रोपण कर देख-रेख की दिलाई गई शपथ
 
बलरामपुर : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के आदेशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा के निर्देशन में वन विभाग के सहयोग से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बलरामपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र एवं एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह में 350 पौधों का रोपण कर देख-रेख की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है
 
कि अधिक से अधिक पौधों का संरक्षण संवर्धन कर पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इसके परिणामस्वरूप समय रहते विभिन्न दुष्प्रभावों को रोका जा सकता है। उन्होंने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पेड़ लगाने एवं पौधे की देखभाल करने को कहा। उन्होंने आम जनों को उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस अभियान को सफल बनाने की अपील भी की।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook