अनुविभागीय अधिकारी कुसमी ने किया सघन निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तहसील न्यायालय का किया निरीक्षण कर पाई गई कमियों निर्धारित समयावधि में दुरुस्त करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधीनस्थ तहसील न्यायालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री करूण डहरिया ने तहसील न्यायालय कुसमी का एवं सामरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की स्थिति को अद्यतन रखने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने ई-कोर्ट में ऑनलाइन पंजीकरण, आरबीसी 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को दिए जाने वाले मुआवजे के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली।विविध जांच के प्रतिवेदनार्थ प्रकरणों एवं संधारित किए जाने वाले पंजियों का जांच किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई विसंगतियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने के लिए तहसीलदार सामरी एवं कुसमी को निर्देश दिए गए। साथ ही सभी दस्तावेजों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
पैथोलॉजी लैब एवं दवाई दुकानों का किया गया निरीक्षण
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री करुण डहरिया एवं बीएमओ कुसमी की संयुक्त टीम द्वारा पैथोलॉजी लैब एवं दवाई दुकानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उल्लंघन किए जाने पर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी
Leave A Comment