साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस आलोक ने आज समय सीमा की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। सीईओ श्री आलोक ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए दूषित पानी से होने वाले डायरिया और संक्रमण की रोकथाम के लिए पीएचई विभाग को पेयजल का क्लोरीनेशन और पाइप लाइन लीकेज की जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने खाद्य विभाग को राशन दुकानों में खाद्य सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। साथ ही राशन कार्ड निर्माण, नवीनीकरण और मृत व्यक्तियों के नाम हटाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। आदिवासी छात्रावास और आश्रमों में सिकलसेल एनीमिया जांच के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने संबंधित विभाग को कहा। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में नए सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू ने अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों के श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाने और योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। उन्होंने खाद और बीज उठाव की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment