ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में बाढ़ आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आगामी मानसून 2024 में बाढ़ आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन करने हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व सौपे है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार डा.अनिल वाजपेयी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मोबाईल न. 9407780300 को बाढ़ आपदा से बचाव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं |
 
इसके साथ ही अनुविभागीय दंडाधिकारी बेमेतरा घनश्याम तंवर मोबईल न. 7987100655, अनुविभागीय दंडाधिकारी साजा धनीराम रात्रे मोबाईल न.9424182893, अनुविभागीय दंडाधिकारी बेरला पिंकी मनहर मोबाईल न. 7974880334 एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ़ मुकेश गोंड मोबाईल न. 9644333558 को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया हैं | संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट भवन, स्थित कक्ष क्रमांक 04 में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07824-222103 पर आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook