ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने आमजनों से की बारिश में सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जिले में हो रही लगातार भारी बारिश को दृष्टिगृत रखते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें तथा सुरक्षित स्थानों में रहें। इसके साथ ही वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं। कई बार थोडी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर श्री एक्का ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब इत्यादि में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook