ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर महाविद्यालय, रामानुजगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज  में मनाया गया नशामुक्ति कार्यक्रम

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य एन.के. देवांगन के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को नशामुक्त रहने शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता (भाषण एवं निबंध) आयोजित कर  मादक द्रव्यों सेवन के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया।
 
Open photo
 
शासकीय पालीटेक्निक रामानुजगंज में भी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्ति के लिए 15 अगस्त 2020 को ’’नशा मुक्त भारत अभियान’’ की शुरूआत की गई थी।
 
Open photo
 
इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं एवं किशोर वर्ग में एचआईवी, एड्स के रोकथाम की जानकारी को बढ़ाने एवं उनके माध्यम से शिक्षण संस्थानों में एचआईवी हेतु जागरूकता लाने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस पर हाथियों के संरक्षण के लिए शपथ भी लिया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook