ब्रेकिंग न्यूज़

कालेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर हर घर तिरंगा का किया आह्वान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण बनाये रखने का दिया संदेष
 
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर व शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन के नेतृत्व में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व छात्र/छात्राओं द्वारा नारा एवं स्लोगन का उद्घोष करते हुए हाथों में तिरंगा लेकर शासकीय
 
नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर परिसर से प्रारंभ करते हुए जिला चिकित्सालय चौक, मिशन चौक, चांदो चौक, शहीद पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लहराकर वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्र के नैतिक मूल्य व वीर शहीदों के बलिदान से अवगत कराते हुए हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। 

यह रैली मुख्य नगर से होते हुए पुनः शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर परिसर पहुंची। इस रैली के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा हेतु जागरूक किया गया। साथ ही देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी हर घर तिरंगा झण्डा कार्यक्रम के तहत् ग्रामीणों द्वारा झण्डा लहराकर घरों में झण्डा फहराने व देश के प्रति भक्ति भावना तथा समर्पण और लगाव की भावना को प्रकट करने का संदेश दिया गया।
 
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक श्री एन. के. सिंह, श्री अगस्टिन कुजूर, डॉ. अर्चना गुप्ता, श्री ओम शरण शर्मा, श्री ब्लासियुस एक्का, श्री अमरदीप एक्का, श्री योगेश कुमार राठौर, डॉ. अश्वनी कुमार विश्वकर्मा, डॉ. वैभव कुमार, श्री गिरवर प्रसाद कोरी, श्री हृदयनाथ विश्वकर्मा सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook