सूरजपुर : सप्ताह के सातो दिन मिली व्यावसायिक दुकानों को खुलने की अनुमति
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जारी किये आदेष
सूरजपुर 28 मई : राज्य शासन से प्राप्त दिषा निर्देषों पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा आदेष जारी कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संबंध में विस्तृत दिषा निद्रेष जारी किये हैं। जिसमें कलेक्टर श्री शर्मा ने आदेष जारी करते हुए बताया है कि आवष्यक सेवाएॅ मुहैया कराने वाले मेडिकल दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुलेगें। इसके अतिरिक्त दुकानें और व्यावसायिक संस्थान सप्ताह के सातो दिन खोले जा सकेंगें जिसका समय सुबह 09 बजे से शाम 07 बजे तक निर्धारित किया गया है।
आदेष के अनुसार घोषित जजावल कन्टेन्मेंट क्षेत्र में यह आदेष लागू नहीं किया गया है।
Leave A Comment