जिले में अब तक 612.3 मिलीमीटर औसत वर्षा सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 803.8 मिलीमीटर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 612.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 803.8 मिलीमीटर, बसना में 749.2 मिलीमीटर, महासमुंद में 639.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 548.9 मिलीमीटर, सरायपाली में 543.0 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 398.6 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।
आज 22 अगस्त को 26.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बसना तहसील में 52.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 32.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 24.2 मिलीमीटर, महासमुंद में 24.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 18.0 मिलीमीटर एवं कोमाखान तहसील में 10.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
Leave A Comment