छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़, नवा रायपुर द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्रदान के लिए शुरू की गई एक ई-गवर्नेंस पहल है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प गूगल प्लेस्टोर्स के माध्यम से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवा अपना स्वप्रमाणित रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण आदि कार्य मोबाईल के माध्यम से सम्पन्न कर सकते हैं। इसके साथ ही रोजगार कार्यालयों द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प, जॉब फेयर आदि की जानकारी समय पर प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बातया कि इस एप्प के माध्यम से सभी जिलों की भर्ती वेबसाइट पर जाकर किसी भी जिले में की जा रही भर्ती की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा योग्यता अनुसार रिक्त पदों पर अपना आवेदन संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार एप्प का उपयोग करने अपील किया है।
Leave A Comment