सूरजपुर : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय का किया निरीक्षण
अधिकारियों को फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने दिये निर्देष
सूरजपुर 29 मई : नवीन पदस्थापना के बाद कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कार्यालयीन गतिविधियों और व्यवस्थाओं से रूबरू होने संयुक्त जिला कार्यालय के सभी शाखाओं का सुबह कार्यालय शुरू होते ही निरीक्षण किया। जिसमें कलेक्टर श्री शर्मा ने स्थापना शाखा, षिकायत व वरिष्ठ लिपिक शाखा, खनिज शाखा, एनआईसी कक्ष, एम0आई0एस0 कक्ष, खाद्य शाखा, जिला जनसंपर्क कार्यालय, सांख्यिकी विभाग, भू-अभिलेख शाखा, षिक्षा विभाग, सहायक आयुक्त कार्यालय, अपर कलेक्टर कार्यालय, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग, निर्वाचन कार्यालय एवं कोविड-19 कण्ट्रोलरुम का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिषानिर्देषों के अनुरूप पर्याप्त सेनिटाईजर की व्यवस्था के साथ फिजीकल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने निर्देष दिये। इसके साथ ही जिले के विकास कार्यो को समय पर पूर्ण करने एवं कार्यालय में समय पर उपस्थित होने निर्देषित किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि आपके द्वारा जिन कार्यों का नींव रखा गया है, उन सभी कार्यों को टीम भावना के सहयोग से पूर्ण किया जायें।निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री षिव बनर्जी, कार्यालय कलेक्टर अधीक्षक श्री सरकार सहित जिले अधिकारी उपस्थित थे।



Leave A Comment