आधारकार्ड से वंचित पहाड़ी कोरवा सदस्यों का आधारकार्ड बनाने शिविर का आयोजन आज
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में प्रधानमंत्री जनमन योजना अन्तर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु विभिन्न ग्राम पंचायतों में 03 सितम्बर से 05 सितम्बर 2024 तक आधार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत् 03 सितंबर को विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पस्ता, सरगवां, गोविंदपुर, विकासखण्ड कुसमी
अंतर्गत सबाग, इदरीकला, सुखरी, विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत भोंदना, विनायकपुर, अमेरा, पटना, हरगवां, चिरई, दुर्गापुर, गम्हारडीह, भरतपुर, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत कर्रा, डिगनरग, अखोराखुर्द, अमदरी, मुरका, लाउ, पहाड़खडुवा, उफिया, कोटागहना, घोरघड़ी, अमड़ीपारा, भदार, भिलाईखुर्द में शिविर का आयोजन होगा।
इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायत सचिवों को शिविर स्थान पर आधार कार्ड बनाए जाने हेतु हितग्राहियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने को कहा है।
Leave A Comment