ब्रेकिंग न्यूज़

प्रभारी सचिव श्रीमती शहला निगार ने शासकीय बहु दिव्यांग विशेष विद्यालय महासमुंद का आकस्मिक निरीक्षण किया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बहु दिव्यांग विशेष विद्यालय महासमुंद का आज प्रभारी सचिव श्रीमती शहला निगार द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। विद्यालय में 17 बच्चे उपस्थित थे, जिनमें 12 छात्र और 5 छात्राएं शामिल थीं। श्रीमती निगार ने दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय व्यवस्था, भोजन-पानी की गुणवत्ता, और रसोई कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, उन्होंने शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता की समीक्षा की और दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रही गतिविधियों को और बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय और संस्था के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव के इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना था, ताकि दिव्यांग बच्चों को एक सुरक्षित और समृद्ध वातावरण में शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook