जिला प्रभारी सचिव श्रीमती शहला निगार ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जैविक खेती क्लस्टर बनाने पर जोर
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
सहकारी समितियों में किसानों की भागीदारी बढ़ाएं - श्रीमती शहला निगार
महासमुंद : जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शहला निगार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के विकास कार्यों से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में प्रभारी सचिव श्रीमती निगार ने कृषि एवं समवर्गीय विभाग के द्वारा जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा के दौरान बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा समितियें में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली।
उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने, दलहन-तिलहन खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि महासमुंद में जैविक खेती को बढ़ावा देने क्लस्टर बनाकर कार्ययोजना बनाई जा सकती है। प्रभारी सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारी से जैविक खेती के तहत कृषकों से ब्लैक राइस, मिलेट्स की खेती हेतु प्रोत्साहित करने कलस्टर का चयन कर प्रदर्शन लगाने तथा जिले में बीज बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों ई-केवाईसी करने, के.सी.सी. पंजीयन, फसल बीमा पंजीयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने उद्यान विभाग के अधिकारी से जिले में संचालित राज्य पोषित योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत फल एवं सब्जी, पुष्प क्षेत्र तथा प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सहकारिता विभाग से जिले में गठित समस्त सहकारी समितियों में किसानों की भागीदारी को बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि समितियों को और किसान समृद्धि केन्द्रों को एक जीवंत केन्द्र के रूप में विकसित करना है।
यहां किसान अपनी समस्याओं और प्रयासों को लेकर चर्चा करे। उन्होंने कहा कि मछली पालन और पशुपालन से संबंधित जो प्रकरण बैंक भेजे गए है उनकी स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्रता से करें। ताकि किसानों को उसका समुचित लाभ मिल सके। श्रीमती निगार ने दुग्ध समितियों को भी अधिक क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग आम लोगों के कार्य को सरलता और शीघ्रता से निराकरण करें। ताकि उन्हें बेवजह परेशानी का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से केंद्र शासन की जल जीवन स्कीम की समीक्षा करते हुए जिले में नल कनेक्शन के प्रगति की जानकारी ली।इसी प्रकार प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं रुके कार्यों की मौजूदा स्थिति को जानते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी सक्रियता से काम करें टीम भावना से कार्य करें। हर कार्य को बेहतर करने का प्रयास करें और परिणाम देवें। जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अवगत कराया कि शासन की योजनाओं का विभागों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने विभागवार जानकारी भी दी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एसडीएम श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment