ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण हो
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
आवेदकों को फोन नम्बर पर जानकारी देवें - कलेक्टर श्री लंगेह
 
सीमांकन, खाता विभाजन जैसे समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर ही सुनिश्चित करें
 
सड़कां पर मवेशी हटाने के लिए पेनाल्टी नियमित तौर पर लगाएं
 
महासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमां के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली सुश्री नम्रता चौबे (आईएएस), श्री उमेश साहू सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सड़कों पर मवेशी के जमावड़ा पर विशेष निगरानी रखें और नियमित तौर पर कार्रवाई करते रहें। बार-बार पशुओं की सड़क में आने पर पशु मालिकों पर पेनाल्टी लगाएं।

उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित और अपूर्ण कार्यां को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्वीकृत कार्यां का पंजीयन नहीं हुआ है उनका पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पीएम आवास की प्रगति की जानकारी प्रत्येक सप्ताह देने के निर्देश दिए हैं। खरीफ फसल गिरदावरी के कार्यां में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्हांने कहा कि समय सीमा के पूर्व राजस्व और कृषि विभाग की टीम खेतों में पहुंचकर वास्तविक गिरदावरी का कार्य पूर्ण करें और उसकी ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 31 अगस्त को सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बलौदा में ही आयोजित किया गया। यहां प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि जन समस्या शिविर में लोग बड़ी उम्मीद लेकर आते हैं अतः उनके आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आवेदक को उनके मोबाईल नम्बर पर किए गए निराकरण की जानकारी अवश्य देवें। कलेक्टर श्री लंगेह बैठक में कहा कि शांति समिति का जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नियमित बैठक करें। आवश्यकता अनुसार पुनर्गठन की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मंदिर एवं धार्मिक स्थलों के परिसर में भिक्षुक जो दान से अपना गुजारा चलाते हैं उनके समुचित व्यवस्थापन के लिए संबंधित परिसर के ट्रस्ट से चर्चा कर कार्ययोजना बनाएं। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे गांवों में राजमार्ग से जुड़ने के पहले लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाएं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग भी लो वोल्टेज की समस्या को दूर करें और आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर लगाएं। राजस्व प्रकरण जैसे अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन को समय सीमा पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदक को इस समस्या को लेकर जिला स्तर पर आने की आवश्यकता न हो, तहसील स्तर पर ही उसका निराकरण करें। कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसानों का केसीसी बनाएं। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमला फील्ड में जाकर किसानों से चर्चा करें।

ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में मुसाफिरों के लिए पंजी को अद्यतन करें और घर-घर सर्वे कर इसकी जानकारी पुलिस थाना में भी देवें। उन्होंने कहा कि कई मुसाफिर लम्बे समय से बिना जानकारी दिए निवास कर रहें हैं इनकी जानकारी मुसाफिर पंजी में दर्ज किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्धारित शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित करें यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। श्री लंगेह ने कहा कि वर्तमान में खेती किसानी जोरों पर है ऐसे में किसानों को खाद की किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए आवश्यक भण्डारण और उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को व्हीकल माउंटेन डीजे पर भी माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook