ब्रेकिंग न्यूज़

पहाड़ी कोरवा सदस्यों का बनाया गया आधार कार्ड
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
निर्धारित शिविर स्थानों में करा सकते हैं अपना आधार पंजीयन
 
05 सितंबर तक आयोजित होगा शिविर
 
बलरामपुर : मुख्यमंत्री के मंशानुरूप पीएम जनमन योजना अंतर्गत सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोग को मुख्य धारा से जोड़ने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पीवीटीजी समुदायों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत विशेष रूप से पिछड़े जनजाति समूह की सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए पीएम जनमन के तहत शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आधार से वंचित छुटे हुए पहाड़ी कोरवा सदस्यों का आधारकार्ड बनाने हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छुटे हुए पहाड़ी कोरवा सदस्य निर्धारित शिविर में जाकर अपना आधार पंजीयन करा सकते हैं।
 
 
यह शिविर 05 सितंबर तक चिन्हांकित स्थानों में आयोजित किया जाएगा। लोग अपने नजदीकी केंद्र में जाकर अपना और अपने पूरे परिवार का आधार कार्ड पंजीयन करा सकते हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पस्ता, सरगवां, गोविंदपुर, सबाग, इदरीकला, सुखरी, भोंदना, विनायकपुर, अमेरा, पटना, हरगवां, चिरई, दुर्गापुर, गम्हारडीह, भरतपुर, कर्रा, डिगनरग, अखोराखुर्द, अमदरी, मुरका, लाउ, पहाड़खडुवा, उफिया, कोटागहना, घोरघड़ी, अमड़ीपारा, भदार, भिलाईखुर्द में आयोजित शिविर में पहाड़ी कोरवाओं का आधार कार्ड पंजीयन किया गया। अब उन्हें भी शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
 
 
निर्धारित स्थानों में आयोजित होगा आधारकार्ड बनाने शिविर

जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु 04 सितंबर को विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलमा, सरगवां, गोविंदपुर, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत सबाग, चटनीया, कुरडीह, विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत भोंदना, करासी, जोकापाठ, जम्होर, भुनेश्वरपुर, चिरई, दुर्गापुर, गम्हारडीह, भरतपुर, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत झिंगो, लाउ, पतरापारा, अलखडीहा, बाड़ीचलगली, बादा, आरा, सेवारी, करजी, पहाड़खडुवा, उधवाकठरा में शिविर का आयोजन होगा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook