ब्रेकिंग न्यूज़

जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में सहभागी बनने की अपील
 
बलरामपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जागव बोटर ’’जाबो’’ अन्तर्गत 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाया। इस दौरान कलेक्टर श्री एक्का ने आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाये जाने व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में स्वयं के नाम, परिवार के सभी सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में
 
है कि नही यह सुनिश्चित करने तथा यदि नही है, तो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को अवगत कराते हुये, नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में सहभागी बनने अपील किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सयुंक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री शशि चौधरी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता, महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.एन.के. देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा सहित जिले स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook