डिजिटल फसल सर्वे (DCS) के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में एसडीएम सृष्टि चंद्राकर के नेतृत्व में बागबाहरा अनुभाग अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वे (DCS) के सुचारु संचालन के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण तहसीलदार बागबाहरा और तहसीलदार कोमाखान के द्वारा प्रदान किया गया । इसमें अनुभाग के सभी पटवारी, सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक (आर.आई.), और वेरिफायर को DCS ऐप के माध्यम से फसल सर्वेक्षण कार्यों को प्रभावी ढंग से करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्लेटफार्म का सही उपयोग कर फसलों का सटीक और समयबद्ध सर्वेक्षण करना था। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को DCS ऐप के सभी महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया गया। ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कैसे किया जाता है, डेटा कैसे दर्ज किया जाता है, और फील्ड में काम करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इस पर विशेष जोर दिया गया।
साथ ही, ऐप में आने वाली संभावित तकनीकी कठिनाइयों से निराकरण के उपाय भी समझाए गए।प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया गया कि फसल सर्वेक्षण में तकनीकी सुधारों से पारदर्शिता और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, जिससे किसानों को भी सीधा लाभ होगा। डिजिटल प्लेटफार्म के इस्तेमाल से सर्वेक्षण प्रक्रिया में मानवीय त्रुटियों को कम किया जा सकेगा और समय पर सटीक डेटा उपलब्ध हो सकेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी पटवारी, सुपरवाइजर, और अन्य अधिकारी ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने सवालों का समाधान प्राप्त किया। एसडीएम चंद्राकर ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को डिजिटल फसल सर्वेक्षण की महत्वता और जिम्मेदारी को समझते हुए इसे पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिए। इस प्रशिक्षण के आयोजन से यह अपेक्षा की जा रही है कि बागबाहरा और कोमाखान तहसील में डिजिटल फसल सर्वे(DCS) प्रणाली का प्रभावी और समय पर क्रियान्वयन हो सकेगा
Leave A Comment