बड़ेसाजापाली में शिविर से 820 लोगों ने लिया लाभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए विभिन्न विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 सितम्बर को विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेसाजापाली में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 820 व्यक्ति सम्मिलित हुए।
जिसमें 395 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन, 180 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण, 165 दिव्यांग प्रमाण पत्र का नवीनीकरण, विभिन्न उपकरण के लिए 22 दिव्यांगों का चिन्हांकन, यूडीआईडी के लिए 345 फार्म संकलन किया गया।
शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर एवं श्रीमती संगीता सिंह, उप संचालक समाज कल्याण तथा जनपद सीईओ श्री सनत महादेवा के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड के समन्वय, जनपद पंचायत के समाज शिक्षा संगठक श्री पुरुषोत्तम दीवान एवं जनपद पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Leave A Comment