छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’द’ भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’द’ (ज्भ्24)“ भर्ती परीक्षा रविवार 15 सितंबर 2024 को जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले भर से लगभग 24,198 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन 87 केंद्रों में दोपहर 12 बजे से 02.15 बजे तक एक पाली में होगा। महासमुन्द जिला मुख्यालय में 38 केंद्रों पर 11,050 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि बागबाहरा में 18 केंद्रों पर 4,500, पिथौरा में 18 केंद्रों पर 4,350, बसना में 6 केंद्रों पर 2300 तथा सरायपाली में 7 केंद्रों पर 1998 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें।
Leave A Comment