ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत-जजावल, पकनी, चिकनी, ग्राम अंजानी एवं गोरगी को कंटेन्मेंट जोन से किया गया मुक्त

धारा 144 का प्रभाव रहेगा यथावत

सूरजपुर 30 मई : जनपद पंचायत प्रतापपुर के जजावल में कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोविड -19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत- जजावल, पकनी, चिकनी को पूर्ण रूप से एवं ग्राम अंजानी को पूर्ण रूप से एवं ग्राम-गोरगी को आंशिक रूप से कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था।  उक्त सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.), प्रतापपुर द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि ग्राम - जजावल के आश्रम एवं छात्रावास में 01 टीआई, 1 एसआई, 2 आश्रम अधीक्षक, 12 भृत्य, 3 रसोईया, 6 आरक्षक, कुल 25 लोगों को प्रवासी मजदूरों के व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाया था। प्रवासी मजदूरों में कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के कारण, उनके चले जाने पर वहीं आश्रम एवं छात्रावास में व्यवस्था में लगे इन कर्मचारियों को क्वारंटाईन में रखा गया है। सभी लोगों को दूसरा आर.टी.पी.सी.आर. का रिजल्ट 27 मई 2020 देर शाम को रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। इस हेतु  उन्होनें निगेटिव रिपोर्ट के बाद कन्टेंमेंट जोन से क्षेत्रों को मुक्त किया जाना उचित बताया है। 

इस सम्बंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्रतापपुर ने अपने अभिमत में बताया है कि प्रोटोकाल के अनुसार 28 दिन का क्वारेंटाईन अवधि नियत है। ग्राम जजावल में आश्रम एवं छात्रावास में (राहत शिविर) में 01 मई 2020 को अंतिम पाॅजिटिव रिपोर्ट आया था, जिसका आर.टी.पी.सी.आर. सेम्पल 29 अप्रैल 2020 को लिया गया था। प्रोटोकाल के अनुसार क्वारंटाईन में रखे गये लोगों का क्वारंटाईन अवधि 28 दिन पूर्ण हो गया है एवं जजावल कंटेन्मेंट में सम्मिलित गांव के लोगों की स्थिति सामान्य है। इस कारण कंटेनमेंट जोन हटाये जाने का अभिमत प्राप्त हुआ है। क्वारंटाईन सेंटर में रखे गये 25 लोगों की क्वारंटाईन अवधि पूर्ण होने एवं उनका आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट निगेटिव आने तथा कंटेनमेंट में सम्मिलित गांवों के लोगों की स्थिति सामान्य होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी (रा.), प्रतापपुर द्वारा जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र को हटाये जाने की अनुशंसा सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर डाॅ0 आर0एस0 सिंह के द्वारा भी प्रतिवेदित किया गया है कि कन्टेन्मेंट जोन बनाये जाने के पश्चात् 28 दिनों में आज तक कन्टेन्मेंट जोन में आने वाले समस्त ग्रामों में कोविड -19 के कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही धनात्मक मरीजों के सम्पर्क में आने वाले कुल 302 व्यक्तियों का सैंपल जांच हेतु निर्धारित लैब रायपुर भेजा गया था, जिसका परिणाम नकारात्मक प्राप्त हुई है, साथ ही जजावल छात्रावास में रखे गये 25 कर्मचारियों का दोबारा सैंपल जांच हेतु भेजा गया था, जिसका परिणाम नकारात्मक प्राप्त हुआ है। 

उक्त ग्रामों को कंटेन्मेंट जोन से हटाये जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), प्रतापपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए कार्यालय कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा आदेष जारी करते हुए दिनांक 02 मई 2020 के माध्यम से घोषित कन्टेन्मेंट जोन में विगत् 28 दिवस में कोरोना वायरस ( कोविड -19 ) का कोई भी धनात्मक ( पॉजिटिव ) मरीज की पुष्टि नहीं होने जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत - जजावल, पकनी, चिकनी, ग्राम अंजानी एवं गोरगी को कंटेन्मेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में समय-समय पर जारी आदेशों द्वारा कार्यालय, प्रतिष्ठान, सेवाओं को दी गई छूट तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत लागू की गई धारा 144 जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत - जजावल, पकनी, चिकनी, ग्राम अंजानी एवं गोरगी में भी प्रभावशील होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook