जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संजय कानन में चला वृहद स्वच्छता अभियान
विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने की सफाई
महासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन के 10वें वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत आज स्थानीय संजय कानन उद्यान में वृहद सफाई अभियान चलाकर किया गया। अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देना है। आज सुबह 9 बजे संजय कानन उद्यान में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आगाज हुआ।
विधायक श्री सिन्हा ने कानन में हाथों में झाड़ू लेकर उद्यान की सफाई की और खरपतवार को भी हटाया। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया कि आइए, इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इसी तरह कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने भी हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई की।
सफाई अभियान में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्री प्रदीप चंद्राकर, पार्षद श्री महेन्द्र जैन, श्रीमती मीना वर्मा, मनीष शर्मा, प्रकाश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, सीएमओ श्री विजय पांडेय एवं जिले के आला अधिकारी भी सफाई अभियान में सहभागिता निभाई। इस दौरान स्कूली एवं महाविद्यालयीन एनएसएस. एनसीसी. एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं सहित सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सामूहिक श्रमदान कर इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
स्वच्छता ही सेवा हेतु दिलाई गई शपथ
इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, समय देने तथा श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ दिलाई। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलाकर भाग लेना चाहिए। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरूरत है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्री सिन्हा ने जामुन पौध का रोपण किया। पौधरोपण करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत पहल है जो पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती है। साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पौध रोपण किया।
Leave A Comment