ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने किया उल्लास साक्षरता केंद्र नायकटांडा बसना का शुभारंभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत अंकोरी के ग्राम नायकटांडा में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने उल्लास केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर. सावंत, जिला परियोजना अधिकारी उल्लास कार्यक्रम श्री रेखराज शर्मा, जे.आर. डहरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, श्री पुर्णानंद मिश्रा विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक बसना उपस्थित थे।
 
शिक्षार्थी गीता नायक, भूमिसुता नायक, वेदबाई, रमशिला नायक, मालती बाई, सिरा बाई, गणेशी नायक, कौशल्या नायक, पनी बाई, विमला नायक स्वयंसेवी, श्रीमती कुसुम नायक ने कलेक्टर का स्वागत बंजारा गीत गा कर तथा हुलहुली बजा कर किया। स्वयं सेवी शिक्षक कुसुम ने उल्लास प्रवेशिका को कैसे पढ़ाएंगे इसकी जानकारी दी तथा 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कराने की बात कही। इस अवसर पर सीएसी श्री आरिफ बेग, प्रधानपाठक श्री पृथ्वीलाल पारेश्वर, उपसरपंच श्रीमती लखनेश्वरी नायक एवं अन्य सहयोग कर्ता श्री नारायण राठौर व श्री गंगाराम राठौर उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook