ब्रेकिंग न्यूज़

शासन-प्रशासन पहाड़ी कोरवा परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

पीएम जनमन अंतर्गत श्रीमती रतियो को मिला पक्का आवास
 
बलरामपुर : जिले में पीवीटीजी हितग्राहियों के स्वयं का आवास बनाने का सपना साकार हो रहा है।प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना  के साथ अब पीवीटीजी परिवारों को पीएम जनमन अंतर्गत आवास बनाया जा रहा है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवारों के सपने अब सच होते नजर आ रहे है। कई लोगों के लिए पक्का मकान उनकी पूरी जिंदगी होती है खासकर, तब जब उनकी आधी जिंदगी कच्चे के घर में गुजर गई हो और जब उनका खुद का सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखतीं है शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ऐसे ही पहाड़ी कोरवा श्रीमती रतियो की जुबानी उनके पक्के मकान बनने की कहानी है।

जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लिलौटी निवासी पहाड़ी कोरवा श्रीमती रातियो जिनकी उम्र 42 वर्ष हो चुकी है वह अपने कच्चे के घर में पति व बच्चों के साथ रहती है, वे बताती हैं कि पति के साथ वह खेती और मजदूरी करती है उनके पास इतनी बचत भी नही हो पाती थी कि वह अपने परिवार के लिए पक्का आशियाना बना सके।
 
उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि कभी नहीं सोचा था कि इस जीवन मे कभी पक्के के मकान में रह पाऊंगी, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन हम विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी ने पीएम जनमन योजना शुरू की जिसके तहत मुझे वर्ष 2023-24 में पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिली।
 
शासन से अनुदान में मिली राशि से मैंने अपना पक्का मकान बना लिया।आज मैं अपने परिवार के साथ पक्के के मकान में खुशहाल जीवन यापन कर रही हैं। वे कहती है जब उनका घर बन रहा था वे स्वयं और उनके पति ने अपने ही घर में मजदूरी किया। जिसके लिए मजदूरी भुगतान राशि भी प्राप्त हुआ। पक्का घर बन जाने पर वह अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे है। उन्होंने खुद का पक्का आवास बनने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook