ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : अनियमितता पर उचित मूल्य दुकान रामनगर एवं दतिमा को एसडीएम ने किया निलंबित

ग्रामीणों की षिकायत पर खाद्य निरीक्षक की जांच में तौल में गड़बडी तथा वितरण में अनियमितता होना पाया गया

सूरजपुर, 30 मई : राज्य शासन के मंषानुसार ग्रामिण इलाकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर जिलाप्रषासन के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को अनियमितताओं पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी क्रम में सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान रामनगर व दतिमा में दुकान संचालक के द्वारा अनियमितता किये जाने की षिकायत ग्रामीणों के की गई। जिसपर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने खाद्य निरीक्षक श्री नीतिष कुमार को दुकान जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने निर्देषित किया था। जिसके परिपालन में खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच किये जाने पर रामनगर की उचित मूल्य दुकान में उपयोग में लाये जा रहे तौलकांटे में त्रुटि की आषंका होने पर तौलकांटे को जब्त करके नापतौल विभाग के सुपूर्दगी में दिया गया। जहाॅ से तौलकांटे में त्रुटि प्रमाणित होने पर उचित मूल्य दुकान रामनगर को निलंबित कर संचालनकर्तासरपंचग्राम पंचायत रामनगर को एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा के द्वारा कारण बताओं सूचना जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इसी प्रकार से शासकीय उचित मूल्य दुकान दतिमा के संचालक सरपंच बाॅबी सिंह के विरूद्ध ग्रामीणों ने अनियमितता की षिकायत की थी, जिसपर जांच कर खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच में दुकानदार के द्वारा कई हितग्राहियों को माह अपै्रल-मई का अतिरिक्त आबंटन नहीं दिया जाना प्रतिवेदित किया है जिसपर एसडीएम ने संचालक के विरूद्ध छ.ग.सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेष 2016 का उल्लंघन मानते हुए दुकान निलंबित कर संचालक को सूचना जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook