कलेक्टर ने की जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा गाड़ियों में ओवर लोडिंग होने पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशीली पदार्थों के तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय सीमा की बैठक के पूर्व जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारी सीजन में मीना बाजार समेत अन्य प्रदर्शनी बाजारों को लगाने के पूर्व लिखित में सूचना दें और अनुविभागीय अधिकारी सुरक्षा के सभी मापदण्डों को परखते हुए अनुमति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मीना बाजार में मौत कुंआ जैसे गतिविधियों के लिए अनुमति न देवें।
उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को गाड़ियों में ओवर लोडिंग के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सामान्यतः ग्रामीण इलाकों से मालवाहक वाहनों में ओवरलोड भरकर सफर करते हैं उन्हें समझाईश देते हुए उन पर कार्रवाई करें। साथ ही कहा कि प्राइवेट स्कूल बसों में भी सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित करें। मुसाफिर पंजी बनाकर एक कॉपी थाने में जमा करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गठित शांति समिति की बैठक आयोजित करते रहें। ताकि जिले में धार्मिक सद्भाव कायम हो।
श्री लंगेह ने कहा कि ठेला, गुमटी और दुकानदार निर्धारित सीमा पर ही अपने दुकान लगाएं। सड़क के उपर सामान रखने पर कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करने कहा है जहां एप्रोच रोड में दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है ऐसे स्थानों पर रबर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी और एनएच को दिए हैं। उन्होंने गांजा और केमिकल ड्रग्स की तस्करी को लेकर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment