राष्ट्रीय अभियान ’स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत आयोजित किये गये चरणबद्ध कार्यक्रम
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2024 स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य पर 14 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक ’स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम के अंतर्गत बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर एवं प्राधिकरण कार्यालय में न्यायाधीशगण एवं न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा परिसर में साफ-सफाई किया गया। उनके द्वारा अधिकारीगण व कर्मचारियों से कहां गया कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से ही की जानी चाहिए जिसके तहत् सर्वप्रथम हमें अपने कर्मस्थल को साफ एवं स्वच्छ करना चाहिए जिससे हमारा मन शांत और स्वच्छ रह सकें जिससे हम अच्छे वातावरण में कार्य कर सकें।
अभियान के चरण में श्रीमती निधि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के तत्वाधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय कंतेली जिला बेमेतरा व तालुका अध्यक्ष श्री विवेक केरकेट्टा के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा, जिला-बेमेतरा के छात्र-छात्राओं के द्वारा 30 सितंबर 2024 को स्वच्छता रैली भी निकाली गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लीगल एड डिफेंस कौसिंल कार्यालय में भी साफ-सफाई कर ष्स्वच्छता ही सेवाष् का संदेश दिया गया।
अध्यक्ष द्वारा पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं अपने-अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाने का भी संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, जिला न्यायालय व प्राधिकरण के कर्मचारी, पैरालीगल वालिंटियर्स, एलएडीसीएस अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
Leave A Comment