कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कोविड 19 अस्पताल का किया निरीक्षण
लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देष

सूरजपुर: कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल परिसर में स्थापित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध समस्त सुविधाओं व आवष्यक उपकरण की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

उन्होनें निरीक्षण के दौरान अपातकालीन चिकित्सा केन्द्र, नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतुस्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु स्थापित बेड की व्यवस्था, पैथोलाॅजी कक्ष, रिसेप्षन कक्ष, सहित विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत हुए तथा सभी आवष्यक सुविधाओं को शीघ्र व्यवस्थित करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अन्य सुरक्षा मानको व सुविधाओं पर विष्ेाष ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला को हमेषा तैयार व योजना बनाकर कार्य करने कहा तथा अस्पताल के लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये।

कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी वार्ड को दुरूस्त करने एवं मरीजों के खाने-पीने की सुविधा सहित आवष्यक सभी सामाग्री समय पर उपलब्ध करने कहा। उन्होंने कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहन चालकों एवं एम्बुलेंस की जानकारी लेते हुए ठहरने की सुविधायुक्त व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने शेष कार्यों को संबंधित विभाग से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाष छिकारा, अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह, डाॅ. शषि तिर्की, डीपीएम अनिता पैंकरा, निलेष गुप्ता उपस्थित रहे।
Leave A Comment