रेडक्रास सोसायटी शाखा बलरामपुर के अंतर्गत जिला प्रबंध समिति का निर्वाचन 19 अक्टूबर को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बलरामपुर के अंतर्गत जिला प्रबंधन समिति का निर्वाचन 19 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उन्होंने समस्त भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा बलरामपुर के समस्त संरक्षक, उपसंरक्षक, संस्थागत सदस्य एवं आजीवन सदस्यों को उक्त निर्वाचन के लिए मतदाता सह उम्मीदवार के रूप में आमंत्रित किया है।
मतदाता सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। जिन सदस्यों का नाम उक्त सूची में नहीं है, वे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में उपस्थित होकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी रेडक्रास सोसाईटी शाखा बलरामपुर के नोडल अधिकारी डा. अनुज टोप्पो मोबाईल नम्बर 81036-73556 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment