युक्तियुक्तकरण उपरांत जिले में 03 नये मतदान केन्द्र बनाये गये
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अनुमोदन उपरांत 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण जिले के विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा में 01 एवं 70 नवागढ़ में 02 नये मतदान केन्द्र बनाये गये है तथा विधानसभा 68 साजा के 01 एवं 69 बेमेतरा के 05 मतदान केन्द्र में अनुभाग परिवर्तन किया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के पूर्व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की गई है।
इसके अंतर्गत 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण विधानसभा क्षेत्र 68 साजा के मतदान केन्द्र 239 धमधा के अनुभाग क्रमांक 02 एवं 03 को मतदान केन्द्र क्रमांक 241 धमधा में स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 13-बेमेतरा के अनुभाग 01 की मतदान केन्द्र क्रमांक 12 में, मतदान केन्द्र क्रमांक 26-बेमेतरा के अनुभाग 06 एवं 07 को उसी परिसर में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 27 में,
मतदान केन्द्र क्रमांक 32-कोबिया के अनुभाग 03 एवं 04 को मतदान केन्द्र 33 में, तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 191 बेरला क के अनुभाग 13 एवं 14 को उसी परिसर में स्थित मतदान केन्द्र 192 बेरला ख में तथा मतदान केन्द्र 194 बेरला ग के अनुभाग 1 एवं 02 को मतदान केन्द्र 193 बेरला में स्थानांतरित किया गया है। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 28 मोहभट्ठा को विभाजित कर 01 नये मतदान केन्द्र 29 मोहभट्ठा बनाया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केन्द्र 148 नवागढ़ में छीतापार के ग्रामीण मतदाता शामिल थे, जिसे विभाजित कर नये मतदान केन्द्र 150 छीतापार बनाया गया है। निर्वाचन आयोग से नये मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव को अनुमोन प्राप्त होने के उपरांत जिले के विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा मतदान केन्द्रों की संख्या कुल 268 एवं 70 नवागढ़ में 300 मतदान केन्द्र हो गई है। मतदान केन्द्रों की अद्यतन सूची का जिले के वेबसाईट में अवलोकन किया जा सकता है।
Leave A Comment