सूरजपुर : वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु प्रारंभ किया गया डी.डी.टी. छिडकाव
सूरजपुर 01 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण के लिये डी.डी.टी. छिडकाव जिले में 01 जून से प्रारंभ किया गया है जिले के 2 ए.पी.आई. से ऊपर वाले विकासखण्ड ओडगी, प्रतापपुर एवं प्रेमनगर में 2 चरणों में डी.डी.टी. छिडकाव किया जायेगा नोवेल कोरोना वायरस (ब्वअपक.19) के रोकथाम एवं बचाव को देखते हुए छिडकाव टीम को प्रशिक्षित करने के बाद साबुन, सेनेटाईजर, मास्क देने के उपरांत शोशल डिस्टेंश आदि का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह ने लोगो से आग्रह किया है कि लोग अपने घरों के अंदर डी.डी.टी. छिडकाव अवश्य करवायें, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. अजय मरकाम ने बताया कि छिडकाव हेतु सभी विकासखण्डों को पर्याप्त मात्रा में डी.डी.टी. पाऊडर उपलब्ध कराया गया है।
Leave A Comment